Palghar | विरार में 10 साल पुरानी 4 मंजिला इमारत गिरी, 3 लोगों की मौत, कई घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पालघर के वसई-विरार में मंगलवार- बुधवार (27-28 अगस्त) के बीच देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां विजय नगर विरार ईस्ट में गणपति मंदिर के पास एक चार माले की बिल्डिंग गिर गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 9 का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल भेजा गया है.देर रात लगभग 1.00 बजे के आस-पास गिरी रमाबाई अपार्टमेंट नाम की चार मंजिला बिल्डिंग के नीचे अब भी 15 से 20 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. यह संख्या और भी ज्यादा हो सकती है.

खबर का विडिओ क्लिक करे https://www.instagram.com/reel/DN2voUN0AfH/?igsh=bTFjejFkM3p3cTB5


हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंच गईं और बचाव अभियान शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि दो विंग वाले इस भवन में से एक विंग पूरी तरह ढह गया। जिस हिस्से में यह हादसा हुआ, वहां चौथी मंजिल पर एक साल की बच्ची का जन्मदिन समारोह चल रहा था। इस वजह से आशंका जताई जा रही है कि पीड़ितों की संख्या और बढ़ सकती है। प्रशासन ने एहतियातन इमारत के दूसरे विंग को भी खाली करा लिया है। मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। ये बिल्डिंग 10 साल पुरानी बताई जा रही है।

Share on:

Leave a Comment