पालघर। बोईसर और वाणगांव स्टेशन के बीच शनिवार को ओवरहेड वायर टूट जाने से पश्चिम रेलवे की गुजरात की ओर जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही घंटो तक बाधित हो गई थी. इस तकनीकी खामी के चलते लोकल ट्रेनें समेत कई लंबी दूरी की गाड़ियां पालघर, बोईसर और वाणगांव स्टेशनों पर रोक दी गईं।
रेलवे विभाग ने वायर की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर जारी रखा करीबन तीन घंटो मे सेवाएं बहाल कर दी गईं.अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और रेलवे की ओर से किए जा रहे अनाउंसमेंट पर ध्यान दें।