पालघर के सांसद डॉ. हेमंत सवरा के प्रयास रंग लाए, सफाले में लोकशक्ति एक्सप्रेस का ठहराव मंजूर

Headlines18

सफाले और आसपास के क्षेत्रों के हजारों यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करते हुए रेलवे प्रशासन ने सफाले स्टेशन पर लोकशक्ति एक्सप्रेस का दोनों ओर से ठहराव मंजूर कर दिया है। यह ठहराव सांसद डॉ. हेमंत विष्णु सवरा के लगातार प्रयासों के बाद संभव हो पाया है।

कोरोना काल के दौरान सफाले में इस ट्रेन का ठहराव बंद कर दिया गया था, जिससे मुंबई आने-जाने वाले नौकरीपेशा लोग, व्यापारी और विद्यार्थी भारी असुविधा झेल रहे थे। सुबह-सुबह यात्रा करने वालों के सामने मुश्किलें बढ़ गई थीं। इतना ही नहीं, क्षेत्र में उत्पादित सब्जियां, फूल, दूध और अन्य आवश्यक वस्तुएं समय पर मुंबई तक नहीं पहुंच पा रही थीं, जिससे किसानों और कारोबारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सांसद डॉ. हेमंत सवरा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से लगातार संवाद साधते हुए इस मांग पर जोर दिया। अंततः रेलवे ने सफाले स्टेशन पर लोकशक्ति एक्सप्रेस के ठहराव की स्वीकृति दे दी है। रेल प्रशासन ने जल्द ही औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर ठहराव शुरू करने की जानकारी दी है।

इस निर्णय से सफाले, पालघर और आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों, विद्यार्थियों, व्यावसायिक वर्ग और दैनंदिन यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे न केवल यात्रा अधिक सुविधाजनक और समयबद्ध होगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी नई गति मिलेगी।

सांसद डॉ. हेमंत सवरा ने कहा जनता की समस्याओं का समाधान करना, यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराना और क्षेत्र की प्रगति के लिए सतत प्रयास करना मेरी प्राथमिकता है। सफाले स्टेशन पर लोकशक्ति एक्सप्रेस का ठहराव इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा।”

Share on:

Leave a Comment