संघर्ष संघटना महाराष्ट्र ने पालघर के सफाले में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघर्ष संघटना की अध्यक्षा सुमन मानकर ने की, जबकि प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति ने समारोह की शोभा और भी बढ़ा दी।
देवभूमि सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षक, शिक्षिकाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समाज में उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह में संघर्ष संघटना के महासचिव आर.बी. सिंह, जयु मानकर,कन्यादान महादान संस्था के धर्मेंद्र शर्मा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अपने संबोधन में सुमन मानकर ने कहा कि “शिक्षक समाज की नींव होते हैं, उनका परिश्रम ही आने वाली पीढ़ी का भविष्य संवारता है।”
आर.बी. सिंह ने शिक्षकों की निष्ठा और सेवा भाव की सराहना करते हुए उनके योगदान को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।