हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में..बोईसर में मनाया गया शिक्षक दिवस

Headlines18

विद्यार्थियों ने निभाई शिक्षक की भूमिका, कक्षा संचालन व दैनिक कार्यों को बखूबी निभाया

पालघर -बीते गुरुवार को जिले के शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के सम्समान और अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षक दिवस पारंपरिक तरीके से मनाया गया । जानकारी अनुसार जिले के लगभग सभी स्कूलों और कालेजों में शिक्षक दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । विद्यार्थियों ने आज के दिन स्कूल संचालन में शिक्षक की भूमिका का निर्वाह कर कक्षा संचालन व दैनिक कार्यों को बखूबी निभाया , छात्र समुदाय व उपस्थित लोगों ने गुरू जनों का अभिवादन किया। बताया जाता है कि जिले के औद्योगिक विकास परिक्षेत्र में बोईसर धनानी नगर क्षेत्र स्थित आशादीप विद्यामंदिर हाईस्कूल में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्ष व उत्साह भरे वातावरण के बीच सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक पी के त्रिपाठी व जिला परिषद शाला हिंदी धनानी नगर के वरिष्ठ शिक्षक निलेश सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरूवात माँ सरस्वती व राधाकृष्णन के चित्र पर फूल माला अर्पित कर दीप जलाने के बाद सरस्वती वंदना के साथ हुई इस कार्यक्रम मे विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित रहे । विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए लोगों ने कहा कि शिक्षा जितनी ज्यादा ब्यावहारिक होगी हमारा उतना ही अच्छा विकास होगा। विद्यालय के मुख्याध्यापक हरिओम शरण मिश्र ने संस्था की प्रगति और आगामी दिनों मेें शिक्षण संस्थान में गुणात्मक सुधार के लिए आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन देते हुए सभी का आभार ज्ञापन किया।

Share on:

Leave a Comment