बोईसर में विहिप-बजरंग दल की ओर से गणेश भक्तों के लिए 18 वर्षों से जारी अल्पाहार सेवा

Headlines18

विहिप-बजरंग दल की पहल, विसर्जन के लिए आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था

पालघर के बोईसर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल की ओर से गणेश भक्तों के लिए अल्पाहार सेवा का भव्य आयोजन किया गया। यह सेवा पिछले 18 वर्षों से निरंतर जारी है और इस बार भी विसर्जन के लिए आने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने इसका लाभ उठाया।

इस सेवा कार्य का शुभारंभ पालघर के पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख, बोईसर के डीवाईएसपी विकास नाईक, पुलिस निरीक्षक शिरीष पवार, बजरंग दल के प्रांत संयोजक रंजीत जाधव और बजरंग दल के कोंकण प्रांत के गौ रक्षा प्रमुख चंदन सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

गौ रक्षा प्रमुख चंदन सिंह ने बताया कि विहिप और बजरंग दल की ओर से हर वर्ष गणेश भक्तों की सुविधा के लिए निःशुल्क नाश्ता, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जाती है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए इस बार भी सेवाओं का दायरा बढ़ाया गया।

श्रद्धालुओं ने इस सेवा का लाभ उठाते हुए आयोजकों की प्रशंसा की। अतिथियों ने भी कहा कि विहिप और बजरंग दल की यह सतत सेवा समाज में समर्पण, सेवा और संस्कारों की प्रेरणादायक मिसाल है।

Share on:

Leave a Comment