जिला परिषद अध्यक्ष की आधी सीटों पर महिला राज, पालघर समेत ये 17 सीट महिलाओ के लिए आरक्षित

महाराष्ट्र राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों की सुगबुगाहट के बीच राज्य चुनाव आयोग ने 34 जिला परिषद के अध्यक्ष के आरक्षण की घोषणा कर दी है। इसमें 17 सीटों महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। ऐसे में महाराष्ट्र के 34 जिला परिषद की मुखिया महिलाएं बनेंगी।
सरकार ने राज्य के 34 जिला परिषद के अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण घोषित कर दिया है। राज्य सरकार के शासनादेश के अनुसार 34 में से 17 सीटों पर महिला अध्यक्ष बनेंगी। जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए जारी की गई आरक्षण की सूची के अनुसार, ठाणे, पुणे, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, नाशिक, जलगांव, छत्रपति संभाजीनगर, बुलढाणा, यवतमाल और नागपुर जिला परिषदों के अध्यक्ष पद सामान्य वर्ग के लिए खुला रखा गया है। वहीं ठाणे, सांगली, कोल्हापुर, लातूर, अमरावती, गोंदिया और गढ़चिरौली जिलों में सामान्य (महिला) आरक्षण लागू किया गया है। इसी तरह अनुसूचित जाति के लिए बीड (महिला), हिंगोली, परभणी, वर्धा और चंद्रपुर (महिला) पद आरक्षित किए गए हैं. सूची के अनुसार, अनुसूचित जनजाति के लिए पालघर, नंदुरबार, अहिल्यानगर के अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। इसी तरह अकोला और वाशिम (महिला) जिलों में भी अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है ।

Share on:

Leave a Comment