पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा का अनोखा उत्सव, भरत राजपूत की अगुवाई में दहानू बीच पर चला स्वच्छता अभियान

Headlines18

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाजहित से जोड़ते हुए डहाणू बीच पर स्वच्छता अभियान के रूप में मनाया। इस विशेष पहल का नेतृत्व भाजपा पालघर जिलाध्यक्ष भरत राजपूत ने किया। उनके आह्वान पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी, स्वयंसेवक और स्थानीय नागरिक बीच की सफाई के लिए जुटे।

अभियान में सांसद डॉक्टर हेमंत विष्णू सावरा, ज्येष्ठ नेते बाबाजी काठोळे, जगदीशभाई राजपूत, एसडीएम विशाल खत्री, डहाणू तहसीलदार, नगर परिषद सीओ, बीडीओ पल्लवी ससटे, रोटरी क्लब ऑफ डहाणू सी कोस्ट के पदाधिकारी, वरिष्ठ नागरिक,सचिव प्रकाश सिंह,आर.बी. सिंह, डीपी सिंह, समेत भाजपा महिला आघाड़ी व युवा मोर्चा पदाधिकारी भी सक्रिय रूप से शामिल हुए।

समुद्र किनारे स्वच्छता करते हुए भरतभाई राजपूत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के माध्यम से स्वच्छता को एक राष्ट्रीय आंदोलन बना दिया है। यह सिर्फ सफाई का अभियान नहीं, बल्कि समाज में जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का माध्यम है। डहाणू बीच पर हमारा यह प्रयास मोदी जी के संकल्प को मजबूती देने की दिशा में उठाया गया कदम है।”

अभियान के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर केक काटकर शुभकामनाएं अर्पित की गईं। इस उपक्रम से न केवल डहाणू बीच को नई चमक मिली, बल्कि लोगों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ी।

Share on:

Leave a Comment