प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से जीएसटी दरों में सुधार और सुसंगठन का जो संकल्प लिया था, वह अब साकार हुआ है। भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने सोमवार को पत्रकार परिषद में कहा कि जीएसटी की नई कर संरचना देश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ आम जनता की जीवनशैली को भी नई गति देगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में जो अब तक का सबसे बड़ा सुधार किया है, उससे व्यापार जगत को लाभ मिलेगा, उत्पादन और मांग बढ़ेगी तथा रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इसके चलते हर परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और समृद्ध भारत की दिशा में एक नई शुरुआत होगी।
उपाध्ये ने बताया कि वर्तमान चार स्तरीय जीएसटी ढांचे को सरल बनाकर अब केवल 18 और 5 प्रतिशत की दो श्रेणियों में कर वसूली होगी। इससे अनेक आवश्यक वस्तुओं पर कर का बोझ कम या समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि यह बदलाव किसानों, छोटे-मध्यम उद्योगों, महिलाओं, युवाओं और व्यापारियों के लिए राहत लेकर आएगा।
भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हर मुद्दे को राजनीतिक रंग देना उनकी आदत बन चुकी है, लेकिन मोदी सरकार केवल विकास की राजनीति करती है और आगे भी जनता के हित में यही करती रहेगी।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के चलते 2014 के बाद देश में तेजी से सुधार हुआ है। 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं और भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है। अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों का अनुमान है कि आने वाले समय में भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनेगा।
पत्रकार परिषद में पालघर के सांसद डॉ. हेमंत सवरा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रज्ञा पाटील, नालासोपारा के विधायक राजन नाईक, वसई की विधायक स्नेहा दुबे पंडित, जीएसटी अभियान के वसई-विरार जिला संयोजक जोगेंद्र प्रसाद चौबे तथा पालघर जिलाध्यक्ष एडवोकेट आह्वाड भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महासचिव मनोज बारोट ने किया।