पालघर. बोईसर -तारापुर औद्योगिक उत्पादक संघ (तारापुर इंडस्ट्रीज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन – टीमा) की नई कार्यकारिणी का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 1400 उद्योग कार्यरत हैं, जिनमें से 824 उद्योगपति टीमा के सदस्य हैं। टीमा के सदस्य वीरेंद्र ठाकुर (पापा ठाकुर) ने बताया कि टीमा की त्रिवार्षिक चुनाव प्रक्रिया के तहत बड़े, मध्यम और लघु उद्योगों से दो-दो तथा 11 सामान्य सदस्यों का चयन किया जाता है। इस बार लघु उद्योग वर्ग की सीटों के लिए 10 और सामान्य वर्ग की सीटों के लिए 30 नामांकन आए थे, लेकिन सभी उम्मीदवारों ने आपसी सहमति से चुनाव निर्विरोध संपन्न कराया।
मुख्य चुनाव अधिकारी अजित राणे ने निर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा की। बड़े उद्योग वर्ग से निलेश पाटिल (आरती ड्रेस लिमिटेड) और विनायक करमरकर (सियाराम सिल्क मिल्स), मध्यम उद्योग वर्ग से नीरज पुरोहित (गिनी सिल्क मिल्स) और अभिजीत गोले (ईमील फार्मास्यूटिकल्स), जबकि लघु उद्योग वर्ग से वेलजी गोगरी (एंकर केमिकल्स लिमिटेड) और एस. आर. गुप्ता (सुयांसी पॉलीमर्स एंड कोटिंग्स) का चयन हुआ।
सामान्य कार्यकारिणी सदस्य के रूप में बीरेंद्र सिंह ठाकुर (ब्रीज आइस), रवींद्रचंद्र भावसार (एक्री ऑर्गेनिक्स), देवेश देशमुख (देवेश मेटल एंड केमिकल्स), श्याम लाल शर्मा (बीआईसी केमिकल्स एंड पैकेजिंग), उदयन सावे (बसले केमिकल्स), डी. के. राऊत (केशवा ऑर्गेनिक्स), अशोक नायर (मैकॉय फार्मा), सुदेश वैद्य (इंडको जीन्स), प्रफुल त्रिवेदी (दर्शन क्रिएशन), अविनाश बियानी (उज्ज्वल फार्मा) और मनीष संघवी का नाम घोषित किया गया।