दहानू में मिशनरी संगठन के मोर्चे को लेकर भड़का बजरंग दल

पालघर ज़िले के दहानू में 29 सितंबर को प्रस्तावित मिशनरी संगठन के मोर्चे को लेकर माहौल गरमा गया है। मोर्चे की खबर मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कड़ा विरोध जताते हुए प्रशासन को आगाह किया है कि इस कार्यक्रम को अनुमति न दी जाए।

बजरंग दल के नेता चंदन सिंह ने स्पष्ट कहा कि “मिशनरी संगठन द्वारा धर्मांतरण जैसे कृत्यों से हिंदू समाज आक्रोशित है। अगर प्रशासन ने मोर्चे को मंजूरी दी तो बजरंग दल, विहिप सड़कों पर उतरकर इसका कड़ा विरोध करेंगे।”
चंदन सिंह ने आरोप लगाया है, कि मिशनरी संगठन लालच और बहलावे से लोगों का धर्मांतरण कर रहे हैं तथा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में अवैध प्रार्थना स्थलों का संचालन कर रहे हैं। इन गतिविधियों का विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ ही अब मोर्चा निकाला जा रहा है। जो मंजूर नहीं है।

Share on:

Leave a Comment