पालघर जिले के बोईसर-तारापुर एमआईडीसी क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं और यातायात की अव्यवस्था ने गंभीर रूप ले लिया है। यहां कामकाजी समय में घंटों लगने वाले जाम और सड़कों पर खड़ी अवैध गाड़ियों के कारण आम नागरिकों और कामगारों का हाल बेहाल है। इस मुद्दे पर गुरुवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख से मिला और ठोस कदम उठाने की मांग की।
मनसे के जिला प्रमुख समीर मोरे सहित अन्य पदाधिकारियों ने निवेदन में कहा कि कामगारों के समय भारी वाहनों की आवाजाही पर तुरंत रोक लगाई जाए। इसके साथ ही कारखानों के बाहर और मुख्य मार्गों पर खड़ी अवैध पार्किंग को हटाया जाए। मनसे नेताओं का कहना था कि इन्हीं कारणों से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं और यातायात की अव्यवस्था विकराल होती जा रही है।
जिला प्रमुख भावेश चूरी ने कहा कि, हमने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि पुलिस, एमआईडीसी प्रशासन और संबंधित विभागों की संयुक्त बैठक बुलाई जाए, ताकि यातायात अव्यवस्था और दुर्घटनाओं की समस्या का स्थायी समाधान निकल सके।मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया और अपने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। मनविसे जिला अध्यक्ष धीरज गावड, तन्मय संखे और नवल मोरे उपस्थित रहे