मुंबई से अमृतसर जा रही पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12925 डाउन) में रविवार दोपहर तकनीकी खामी के कारण दो बार कपलिंग टूटने की घटनाएँ हुईं। पहली घटना वाणगाव और डहाणू रोड स्टेशन के बीच दोपहर 1:19 बजे से 1:46 बजे के बीच हुई। रेलवे की तकनीकी टीम ने तुरंत मौके पर जाकर टूटे डिब्बों को जोड़ दिया और ट्रेन 1:46 बजे सुरक्षित रूप से रवाना हुई।
दूसरी घटना संजान स्टेशन पर दोपहर 2:10 बजे हुई। मौके पर मौजूद तकनीकी कर्मचारी तुरंत कार्यवाही में लग गए और डिब्बों को जोड़ने के बाद ट्रेन 4:43 बजे आगे के लिए रवाना हुई।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि इन घटनाओं से किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है।






