Palghar | चलती लोकल ट्रेन से फेंका नारियल, पैदल जा रहे युवक को जाकर लगा, हुई मौत

पालघर जिले में नायगांव पुल से गुजर रही एक लोकल ट्रेन में से लापरवाही से फेंके गए नारियल की चपेट में आने से 31 वर्षीय एक पैदल यात्री की मौत हो गई। लोकल ट्रेन से नारियल फेंका गया था, यह नारियल निर्माल्य था जिसे जल में विसर्जित करने के लिये फेंका गया था। मरने वाले युवक की पहचान संजय दत्ताराम भोयर के रूप में हुई है। वह काम पर जाने के लिए रेलवे पुल से गुजर रहे थे।
खराब मौसम के चलते नौका सेवा बंद होने के कारण संजय पंज़ू द्वीप से नायगांव पहुंचने के लिए रेलवे पुल का वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल कर रहे थे। एक लोकल ट्रेन के यात्री ने निर्माल्य विसर्जन के लिए नारियल फेंका, जो सीधे संजय के कान और आंख के बीच जाकर लगा। उन्हें तुरंत वसई के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण हालत बिगड़ने पर उन्हें बेहतर उपचार के लिए मुंबई के जे. जे. अस्पताल भेजा गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Share on:

Leave a Comment