बोईसर। विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का शताब्दी वर्ष पथ संचलन बोईसर में निकाला गया। कार्यक्रम की शुरुआत खोदाराम बाग से हुई, जिसमें 600 से अधिक गणवेशधारी स्वयंसेवक और करीब 1200 लोग शामिल रहे। पथ संचलन केशव नगर, स्टेशन रोड, नवापुर नाका, समेत नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। स्वयंसेवकों पर नगरवासियों ने पुष्पवर्षा की और “जय श्रीराम” के नारे गूंजे। समापन पर शस्त्र पूजन हुआ। मुख्य वक्ता संस्कार भारती कोंकण प्रांत के संगठन मंत्री उदय राव शेवडे रहे। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक विकास नाईक और पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज भूषण भट्ट विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। सुरक्षा हेतु पुलिस बल तैनात रहा।