पालघर जिले के बोईसर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी (GRP) पुलिस ने एक ट्रेन से 14 किलो संदिग्ध मांस बरामद किया है। हैरान कर देने वाली बात तो यह की यह मांस दो महिलाओं — नशीमा शेख और आयिसा रसूल — के पास से मिला। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जब्त किया गया मांस गौ मांस है। इस संबंध में बजरंग दल के गौ रक्षक विभाग के कोंकण प्रांत प्रमुख चंदन सिंह ने आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ता आनंद सिंह की तहरीर पर जीआरपी ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के जिला संयोजक कुंदन सिंह और अन्य कार्यकर्ता स्टेशन पर पहुंचे और सख्त कार्रवाई की मांग की। जब्त मांस के सैंपल को जांच के लिए फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजा गया है।