सरावली ग्रामपंचायत में भिड़ंत-उपसरपंच शुभम वड़े और लिपिक संकेत सावंत में हाथापाई, वीडियो वायरल

Headlines18

पालघर जिले की सरावली ग्रामपंचायत में सोमवार को उपसरपंच शुभम वड़े और लिपिक संकेत सावंत के बीच हुई झड़प ने माहौल गरमा दिया। किसी प्रशासनिक मुद्दे पर शुरू हुई तीखी बहस देखते-देखते गाली-गलौच और मारपीट में बदल गई। घटना के दौरान मौजूद लोगों ने पूरा घटनाक्रम मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ गई है।

देखे वायरल विडिओ https://www.instagram.com/reel/DPfpq_qiPAd/?igsh=MWplamZ5eXR4eWtyMg==

स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत परिसर में इस तरह की मारपीट ने संस्था की साख को ठेस पहुँचाई है। “जनप्रतिनिधि और कर्मचारी जब आपस में भिड़ेंगे तो गांव का विकास कैसे होगा?” ऐसा सवाल नागरिक उठा रहे हैं।

Share on:

Leave a Comment