साल्को एक्सट्रूजन कंपनी में करंट लगने से श्रमिक की मौत, सुरक्षा पर उठे सवाल

बोईसर के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित साल्को एक्सट्रूजन प्रा. लि.में सोमवार सुबह करंट लगने से 36 वर्षीय श्रमिक प्रसाद संखे की मौत हो गई। वे उत्पादन विभाग में विद्युत पैनल के पास मेंटेनेंस कार्य कर रहे थे, तभी अचानक करंट का तेज झटका लगा। सहकर्मियों ने उन्हें बोईसर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।सूचना मिलते ही एमआईडीसी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Share on:

Leave a Comment