पालघर जिले की तलासरी तहसील में दापचरी चेक पोस्ट के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी, जिससे मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, आग लगते ही कार सवारों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।






