अहमदाबाद-मुंबई हाइवे पर फ्लाईओवर का हिस्सा ढहा, बड़ा हादसा टला

मुंबई–अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर मनोर के मस्तानाका इलाके में रविवार तड़के फ्लाईओवर का मिट्टी भराव वाला हिस्सा ढह गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन हाईवे की एक ओर ट्रैफिक ठप हो गई। मौके पर पहुंचे एनएचएआई अधिकारी संतोष सैनी ने बताया कि तकनीकी टीम ने स्थल का निरीक्षण किया है और जांच जारी है। ऑल इंडिया वाहन चालक-मालिक महासंघ के प्रवक्ता हरवंश सिंह ने कहा कि ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए समय-समय पर तकनीकी ऑडिट अनिवार्य होना चाहिए। हादसे से यातायात प्रभावित है और यात्रियों में दहशत फैल गई है।

Share on:

Leave a Comment