बोईसर | फर्जी आयकर अधिकारी बनकर 55 लाख लेकर फरार हुआ आरोपी फैयाज काजी गिरफ्तार

बोईसर : खुद को आयकर अधिकारी बताकर एक महिला के घर छापा मारने और 55.80 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हुए फर्जी अधिकारी को बोईसर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी फैयाज कादर काज़ी उर्फ मनीष पावसकर ने साथियों के साथ वारंगड़े क्षेत्र में यह ठगी की थी। पुलिस ने उसके पास से 23.70 लाख रुपये बरामद किए हैं। मामला दर्ज कर अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। जांच पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख के मार्गदर्शन में बोईसर के पुलिस निरीक्षक सुनील जाधव कर रहे हैं।

Share on:

Leave a Comment