पालघर के बोईसर पूर्व स्थित धनानी नगर इलाके में जमीन विवाद को लेकर पिछले कुछ दिनों से तनाव तेजी से बढ़ा है। अचानक भूमि-मापन और नोटिस जारी करने जैसे निर्देशों ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी, जिससे स्थानीय नागरिकों में गहरी चिंता उत्पन्न हो गई। कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई फिलहाल थमी हुई जरूर है, लेकिन यह राहत सिर्फ उतनी ही दिखाई देती है जितनी किसी बड़े तूफ़ान से पहले की खामोशी। क्योंकि विवाद की परतें अब भी अनछुई और अनिश्चितता पूरी तरह कायम है।
पालघर के बोईसर पूर्व स्थित धनानी नगर इलाके में जमीन विवाद का ये मामला भी छोटा नही है सैकड़ो परिवारों क़ो बेघर होने का डर है तो राजनैतिक पार्टी क़ो बड़ी संख्या मे वोट खोने का डर…,क्योंकि धनानी नगर एक घनी बस्ती है, हजारों की संख्या मे यहां लोग निवास करते है.भले अभी चुनावी मौसम क़ो ध्यान मे रखकर भारतीय जनता पार्टी इस मामले से फिलहाल पल्ला झाड रही है, खुद क़ो पाक साफ बता रही है पर लोगो का कहना कुछ औऱ ही है. फिलहाल इस मामले ने राजनीतिक गलियारों में काफ़ी हलचल मचा दी है.

जानिए क्या है मामला
बोईसर पूर्व के धनानी नगर मे सर्वें क्रमांक 61,गट-3 का मामला है, यहां के नागरिकों का आरोप है कि राजनीतिक दबाव और सत्ता के दुरुपयोग के चलते सैकड़ों परिवारों के बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। यहां के स्थानीय लोगो का सीधा सीधा भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रशांत आत्माराम संखे पर प्रशासन की मदद से आम नागरिकों को उनके घरों से बेदखल करने का आरोप लगाया गया है।
प्रशांत संखे का आरोपों से इंकार
इस मामले पर भाजपा उपाध्यक्ष प्रशांत संखे का एक विडिओ सामने आया उसमे उन्होंने बताया की धनानी नगर का सर्वें क्रमांक 61/गट-1 रामचंद्र संखे व अन्य, सर्वें क्रमांक 61/गट-2 आशीष शाह व सर्वें क्रमांक 61/गट-3 कादर धनानी का है, जिसमे गट-3 मे 11 एकड़ मे प्लॉट व 3 एकड़ रास्ते के भूखंड क़ो धनानी द्वारा झूठे दस्तावेज बनाकर कुल 18 से 20 एकड़ भूखंड लोगो क़ो बेच दी गईं, जिसमे मेरी (प्रशांत संखे) औऱ आशीष शाह की जगह भी लोगो क़ो बेच दी. जो पूरा मामला न्यायलाय के पास विचाराधीन है. साथ ही प्रशांत संखे ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा की आरोप राजनीति से प्रेरित हैं.
क्या कहना स्थानीय लोगो का
स्थानीय लोगो का आरोप है की उन्हें भारतीय जनता पार्टी के नाम से धमकी देकर डराया जा रहा है.स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में राजस्व विभाग, ग्राम पंचायत के ज़रिए इस इलाके में अचानक सर्वे औऱ नोटिस की गतिविधियाँ बढ़ गई हैं। हालांकि प्रशासन इन गतिविधियों को “नियमित कार्यान्वयन” बता रहा है, वहीं लोगो का आरोप हैं,की “हम यहां 1983 से NA प्लॉट खरीद कर रह रहे है फिर यह कार्रवाई सिर्फ़ ग़रीब और आम लोगों के ख़िलाफ़ ही क्यों की जा रही है?”
धनानी नगर समेत आसपास का क्षेत्र भाजपा का गढ़
बोईसर पूर्व के धनानी नगर समेत सभी इलाके भाजपा के गढ़ रहे है, यहां पर प्रवासी नागरिकों वोटो की तादाद अनुपात मे ज्यादा है.भाजपा के लिए इस मुद्दे के बाद सिर्फ धनानी नगर ही नही बल्कि स्लिम एरिये का वोट प्रभावित हो सकता है.क्योंकि लोगो मे भाजपा के प्रति आक्रोश फ़ैल गया है.औऱ अपने आप क़ो ठगा महसूस कर रहे है.
जिले की भाजपा हुई धनानी नगर मे लाइन हाजिर
पालघर जिले के सांसद डॉ. हेमंत सवरा, भाजपा जिलाध्यक्ष भरत राजपूत समेत स्थानीय भाजपा के सभी नेता अपने लावा-लशकर के साथ धनानी नगर मे पहुंचे, नाराज लोगो क़ो विश्वास दिलाया की हम आपके साथ खडे है. भाजपा के हुजूम देखकर यही लगा की लोगो के घर खोने से ज्यादा पार्टी क़ो वोट बैंक खोने की चिंता ज्यादा सता रही है.
इस मामले पर क्या बोले सांसद

इस मामले क़ो लेकर पालघर सांसद डॉ. हेमंत संवरा ने बताया की यह मामला 4 दशक से चल रहा है, जिस तरह से NA किया गया, बाद मे प्लॉटिंग की गईं. जिसमे जितना प्लॉटिंग करना था उससे ज्यादा की गईं जिसे रीवाइस औऱ रिव्यू करने की जरूरत है. पर किसी के साथ अन्याय नही होने देंगे.
किसी के घर की ईट हिलाने नही देंगे -भरत राजपूत ( जिलाध्यक्ष भाजपा)

इस पुरे मामले क़ो लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष भरत राजपुत ने कहा की हम पूरी टीम के साथ आपके साथ खडे है, जो भी होगा इधर से ही होगा, हम एक ईट हिलने नही देंगे.
शिवसेना लोगो के साथ

बोईसर ग्राम पंचायत के उपसरपंच औऱ शिवसेना शिंदे गुट के उप जिला प्रमुख नीलम संखे ने कहा की राज्य के राजस्व मंत्री द्वारा एक आदेश जारी किया जिसमे पालघर भाजपा उपाध्यक्ष प्रशांत संखे के माध्यम से पुरे धनानी नगर का सर्वें कराया जायेगा औऱ कौनसी जगह किसकी है यह निश्चित की जाएगी जिसको लेकर स्थानीय लोगो मे भय का माहौल है. लोगो क़ो चिंता करने की जरूरत नही शिवसेना पहले भी सदैव आपके साथ ख़डी थी औऱ हमेशा रहेगी औऱ मैं व्यक्तिगत रूप से भी आप लोगो के साथ हूं.शिवसेना हमेशा ज़रूरतमंद लोगों के लिए तत्पर रहेगी,धनानी नगर पुनः सर्वे मामले में शिवसेना धनानी नगर की जनता के साथ मज़बूती से खड़ी है। इसी संदर्भ में हमारे नेता रविंद्र फाटक साहेब ने जिलाधिकारी को पत्र देकर सर्वे का विरोध दर्ज कराया है। बोईसर धनानी नगर की जनता को शिवसेना का समर्थन हमेशा मिलता रहेगा।
लोगो मे आक्रोश

इस पुरे मामले क़ो लेकर न सिर्फ धनानी नगर मे बल्कि बोईसर के लोगो मे भयंकर आक्रोश देखने क़ो मिल रहा है,कोई इसे सत्ता का दुरूपयोग बता रहा है तो कोई इसे राजनैतिक स्टंट. पर फिलहाल जिला परिषद औऱ पंचायत समिति के चुनाव सामने है औऱ भाजपा के लिए मुसीबत ख़डी हो गईं है औऱ अन्य दलों क़ो बड़ा मुद्दा मिल गया है. फिलहाल विभाग द्वारा इस कार्यवाही पर अस्थाई रोक लगा दी है.






