पालघर – वाडा क्षेत्र में साइबर ठगों ने लेबर कॉन्ट्रैक्टर संतोष चंद्रकांत गोळे (45) के मोबाइल को हैक कर उनके यूनियन बैंक, कुडुस शाखा के खाते से 7,50,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। घटना 19 नवंबर की रात 11:30 बजे हुई। अज्ञात आरोपी ने पीड़ित के मोबाइल पर भेजी गई APK फाइल के माध्यम से नंबर 8806566333 हैक कर बैंक खाता 597902010012134 से रकम जम्मू-कश्मीर बैंक सहित अन्य खाते में वळती की। वाडा पुलिस ने IPC 318(4), 319(2) व आईटी एक्ट 66(सी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।






