बोईसर | स्वास्थ्य फाउंडेशन ने सैकड़ो साईकिल, सिलाई मशीन व गैस चूल्हा किया वितरण

पालघर जिले के बोईसर शहर मे स्वास्थ्य फाउंडेशन द्वारा सेवा ही पूजा और खुशहाल जीवनदान के मुलमंत्र क़ो आगे बढ़ाते हुए सेवाकार्य के हाथ बढ़ाये.


बोईसर के आजादनगर मे स्वास्थ्य फाउंडेशन द्वारा सैकड़ो साईकिल, सिलाई मशीन, गैस चूल्हा वितरण कीया गया. संस्था मिनिमम डोनेशन राशी के बदले जरूरतमंदो की जरूरत क़ो हकीकत मे बदलने का काम करती है.सत्या खुशहाल योजना के तहत कुछ ऐसा ही कार्य संस्था ने आज करीबन 150 साईकिल के साथ सिलाई मशीन व गैस चूल्हा वितरण कर दिखाया.इस कार्य क़ो अहम रूप देने मे गुजरात राज्य प्रभारी हिमांशु मौर्या और बोईसर ब्लॉक प्रभारी शंकर मालवीया का विशेष योगदान रहा.

Share on:

Leave a Comment