पालघर: नवापुर ग्राम पंचायत में एनओसी जारी करने के बदले रिश्वत मांगने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) पालघर ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी ने कृषि पर्यटन, लहर तालाब और तीन कमरों के निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के बदले 20 हजार रुपये की मांग की थी। 32 वर्षीय शिकायतकर्ता ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। 16 दिसंबर 2025 को जांच में रिश्वत मांग की पुष्टि हुई। इसके बाद जाल बिछाकर आरोपी को पंचों की मौजूदगी में 20 हजार रुपये लेते हुए पकड़ा गया। आरोपी का मोबाइल जब्त किया गया है और आवास की तलाशी जारी है। सातपाटी पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।





