महाराष्ट्र में नगर पंचायत और नगर परिषद चुनावों के सभी 288 में से 288 नतीजे या रुझान सामने आ चुके हैं. इन नतीजों में महायुति गठबंधन ने स्पष्ट बढ़त हासिल की है, जबकि महाविकास आघाड़ी को बेहद कम सीटों पर संतोष करना पड़ा है.पार्टीवार आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय जनता पार्टी ने 127 सीटें जीतकर महायुति में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में खुद को स्थापित किया है. वहीं शिवसेना को 54 सीटें और एनसीपी को 37 सीटें मिली हैं. इस तरह कुल मिलाकर महायुति के खाते में 218 सीटें गई हैं.
दूसरी ओर महाविकास आघाड़ी का प्रदर्शन सीमित रहा है. कांग्रेस ने 31 सीटें जीतकर आघाड़ी में सबसे आगे रहने का दावा किया है, जबकि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) को 9 सीटें और एनसीपी (शरद पवार गुट) को 7 सीटें मिली हैं. इस तरह एमवीए को कुल 47 सीटों पर जीत मिली है. इसके अलावा अन्य दलों और निर्दलीयों ने 23 सीटों पर सफलता हासिल की है.

पालघर नगर परिषद पर शिंदे गुट का कब्जा, उत्तम घरत विजयी
पालघर नगर परिषद चुनाव में शिवसेना (शिंदे गुट) के उत्तम घरत ने जीत दर्ज की है। कुल 30 सीटों वाली परिषद में शिंदे गुट ने 19 सीटें हासिल कर स्पष्ट बहुमत पाया। वहीं भाजपा को 8 सीटें और ठाकरे गुट की शिवसेना को 3 सीटें मिलीं।
वाडा नगरपंचायत मे भाजपा को बहुमत, रीमा गंधे बनीं नगराध्यक्ष
वाडा नगरपंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की नगराध्यक्ष पद की उम्मीदवार रीमा गंधे ने जीत दर्ज की। कुल 17 सीटों वाली नगरपंचायत में भाजपा ने 10 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया। अन्य दलों में शिवसेना (शिंदे गुट) को 3 सीटें मिलीं, जबकि ठाकरे गुट की शिवसेना, अजित पवार की राष्ट्रवादी, शरद पवार की राष्ट्रवादी और कांग्रेस को 1-1 सीट पर संतोष करना पड़ा।
दहानु नगराध्यक्ष पर शिंदे गुट विजय, भाजपा जिलाध्यक्ष हारे
दहानु नगरपरिषद चुनाव में शिवसेना शिंदे गुट से राजेंद्र माच्छी ने जीत दर्ज की। कुल 27 सीटों वाली नगरपंचायत में भाजपा ने 17 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया। अन्य दलों में शिवसेना (शिंदे गुट) को 2 सीटें मिलीं, जबकि राष्ट्रवादी शरद पवार गुट क़ो गठबंधन क़ो को 8 सीट मिली.





