Boisar | संस्कृति और शिक्षा का संगम: रॉयल एकेडमी हाई स्कुल का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से संपन

पालघर : जिले के बोईसर बेटेगांव रुपरजत पार्क में स्थित रॉयल एकेडमी हाई स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रॉयल एजुकेशन ट्रस्ट के संजय सिंह, एवीएम एकेडमी की प्रिंसिपल सुमन सिंह, रोटरी क्लब के प्रेजिडेंट विनायक पदमवार, बजरंगदल के संभाग सहमंत्री चंदन सिंह, हिंदू जनजागृति संस्था संगठन मंत्री तुलसी छीपा, आर एस कोचिंग के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा, ट्रस्टी रिषभ सिंह, ऋषिका सिंह व रिया शुक्ला उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया।

विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का अभिनंदन किया। इसके बाद गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। बच्चों ने शुद्ध खान-पान,बढ़ते मोबाइल के दुरूपयोग, साफ सफाई व देश के विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृति जैसे विषयों पर आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं।

रॉयल एकेडमी हाई स्कूल के निर्देशक रिषभ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह स्कुल सिर्फ स्कुल नही बल्कि एक परिवार है, यहां पर बच्चों क़ो सिर्फ पढ़ाई नही संस्कृति और संस्कार सिखाया जाता है साथ ही पढ़ाई की ताकत के साथ स्कूल मे खेलकूद और विभिन्न प्रतियोगिताएँ बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करती हैं। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि आज के दौर में शिक्षा के क्षेत्र में कई बदलाव देखे जा सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने का प्रयास करें और उनकी इच्छा एवं क्षमता के अनुसार उन्हें प्रेरित करें, उन पर किसी प्रकार का अनावश्यक दबाव न डालें। उन्होंने बच्चों, स्कुल के टीम और अभिभावकों की सराहना की। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुख्य मेहमानों और पेरेंट्स का आभार व्यक्त किया। इस दौरान स्कुल की प्रधानाचार्य हेमलता शिंदे सहित समस्त स्कूल स्टाफ सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Share on:

Leave a Comment