बोईसर में बजरंग दल का भव्य शौर्य संचलन,बजरंगी भाईयो पर हुई जमकर पुष्पवर्षा

पालघर जिले के बोईसर शहर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से गीता जयंती और शौर्य दिवस पर भव्य और अनुशासित शौर्य संचलन का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

शहर के प्रमुख मार्ग पर हुआ शौर्य संचलन, हुई पुष्पवर्षा

शौर्य पथ संचलन सर्कस ग्राउंड से प्रारंभ होकर, बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन रोड, नवापुर मार्ग और ओस्तवाल से होते हुए पुनः सर्कस ग्राउंड पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ। पूरे मार्ग में अनुशासन, जोश और संगठनात्मक एकता का प्रभावी प्रदर्शन देखने को मिला, साथ ही हिंदू जनजागृति संस्था और सन ग्रुप द्वारा बजरंगी भाइयो पर पुष्प वर्षा की गईं.

सर्कस ग्राउंड मे भव्य आयोजन

शौर्य पथ संचलन के बाद ग्राउंड मे भव्य आयोजन हुआ जिसमे बजरंगियों के अलावा शहर के गणमान्य बंधु और सनातन प्रेमियों ने भारी संख्या मे भाग लिया.इस मौक़े पर विश्व हिंदू परिषद के कोंकण विभाग सह मंत्री चंदन सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा की बजरंग दल ने जिले के कई अवैध कत्लखानों को बंद करवाने में अहम भूमिका निभाई और सैकड़ो भटके हुए परिवारों की घर वापसी करवाने मे अहम भूमिका निभाई.

घुसपैठियों की नसबंदी करवा कर वापस उनकी जगह भेजे – स्वामी भारतानंद महाराज

कार्यक्रम में अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी भारतानंद सरस्वती महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि “देश मे आए घुसपैठियों की नसबंदी करवा करके उन्हें वापस अपनी जगह छोड़ दिया जाए और कहा की हिंदू समाज को अपने बच्चों के संस्कारों के प्रति स्वयं जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि हिंदू है तो देश और लोकतंत्र दोनों सुरक्षित है,नहीं तो पुलिस थाने में भी कत्लखाने खुल जाने मे देर नही लगेगी ।

धर्म के नाम पर आरक्षण लेते हो और काम देशद्रोह का करते हो – विवेक कुलकर्णी

विहिप बजरंगदल के शौर्य दिवस के इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बजरंगदल के राष्ट्रीय सहसयोंजक विवेक कुलकर्णी ने अपने सम्बोधन मे कहा की अल्पसंख्यक जैसा शब्द खत्म कर दिया जाए, ज़ब इनकी संख्या 25 करोड़ है तो ये बहुसंख्यक हुए, इनके अल्पसंख्यक का दर्जा ही निकाल दिया जाना चाहिए.वर्तमान की केंद्र सरकार बुद्धिमानी से विचार करे मदरसों क़ो कब तक चलाएंगे. जिनसे ऐसे लोग तैयार होते है जो इस देश क़ो नष्ट करने के लिए, यहां का हिंदू समाज समाप्त करने के लिए वचन लेकर वहां से बाहर निकलते है.उन्होंने कहा की मंदिरो के दान पैसो का उपयोग हिंदू समाज के लिए होना चाहिए, मंदिर हिंदुओ का, भगवान हिंदुओ के,पैसा हिंदुओ का और काम उनके आए ऐसा नही चलेगा इसके लिए विहिप ने व्यापक जनजागरण शुरू किया है.

पथ संचलन और सभा में प्रमुख रूप से विहिप बजरंग दल के राष्ट्रीय सह संयोजक विवेक कुलकर्णी,कोंकण प्रांत सयोंजक रंजीत जाधव, अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी भारतानंद महाराज,विहिप पालघर महामंत्री महेश मिस्त्री,
जिला मंत्री जयेश घरत,विहिप के जिला अध्यक्ष महावीर जैन विहिप नेता मुकेश दुबे,विनोद बाजपेई,एसपी सिंह,बजरंग दल के जिला संयोजक कुंदन सिंह, रॉबिन सिंह,अरविंद सिंह, रामरंजन सिंह,आर बी सिंह, डीपी सिंह, मनोज मिश्रा, विकास राजपूत सहित विहिप और बजरंग दल के अनेक पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे साथ ही इस मौक़े पर भाजपा नेता संजय पाटील, महेंद्र भोणे, अंकुर राउत, विवेक वड़े, शिवसेना नेता प्रभाकर राउल व मुकेश पाटील सहित शहर के कई गणमान्य उपस्थित रहे.

Share on:

Leave a Comment