पालघर | कोई तो है जो गौ-माताओ क़ो दे जा रहा है जहर! हफ्ते मे 4 गायों की दर्दनाक मौत, 4 का इलाज जारी… गौ-सेवकों मे आक्रोश

पालघर : जिले के वाणगांव के समीप गोवणे गांव मे हैरान कर देने वाला सामने आया है, यहां पर पिछले एक सप्ताह मे करीबन 8 से ज्यादा गौवंश क़ो खतरनाक जहर देने की घटना उजागर हुई है. जिसमे 4 गौ माता का तड़प तड़प कर मौत हो गई और 4 क़ो गौ-रक्षकों की मदद से तुरंत उपचार कर बचाया गया है.


इस घटना के दौरान गोवणे ग्राम पंचायत के सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्रामवासी जमा हुए और गौसेवक़ो ने सूचित किया की कोई असामाजिक तत्व गलत मकसद से घटना क़ो अंजाम दे रहा है, उसके खिलाफ तुरंत ठोस कार्यवाही नही हुई तो गौरक्षक दल आंदोलन करेगा.
मौके पर हिंदू जनजागृति संस्था के महामंत्री प्रवीण व्यास, गोपा भरवाड़, रतना भरवाड़, महेंद्र तेली, अनिल मिश्रा, रोहित मिश्रा, रवि वर्षा, जयराम शुक्ला, मेपु और भानुप्रताप सिंह के सहयोग से मृतक गायों का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया.

महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय संस्कृति, कृषि और स्वास्थ्य देखभाल में स्वदेशी गाय के महत्व को देखते हुए इसे औपचारिक रूप से ‘राजमाता-गौमाता’ का दर्जा दिया हुआ है। पर राज्य मे गौ माता की दयनीय स्थिति है जिस पर सरकार क़ो ठोस क़ानून बनाकर ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता है.

Share on:

Leave a Comment