बोईसर को बड़ी सौगात, नए ग्रामीण अस्पताल से लाखों नागरिकों को राहत
पालघर जिले के बोईसर क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। वर्षों से लंबित बोईसर ग्रामीण अस्पताल की स्थायी व्यवस्था का मार्ग अब पूरी तरह साफ हो गया है। बोईसर स्थित संजय नगर में आरक्षित सरकारी परिसर पर आधुनिक और सुसज्ज ग्रामीण अस्पताल के निर्माण को प्रशासनिक मंजूरी दे दी गई है। इस परियोजना पर कुल 18 करोड़ 54 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी।
बोईसर, तारापुर औद्योगिक क्षेत्र का प्रमुख केंद्र है, जहां आसपास के गांवों और एमआईडीसी क्षेत्र को मिलाकर करीब दो लाख से अधिक आबादी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निर्भर है। अब तक सरकारी अस्पताल की स्थायी सुविधा न होने से मरीजों को निजी अस्पतालों या मुंबई और गुजरात तक इलाज के लिए जाना पड़ता था। नए ग्रामीण अस्पताल के निर्माण से यह परेशानी दूर होगी।
प्रस्तावित अस्पताल भवन दो मंजिला होगा, जिसमें महिला-पुरुष वार्ड, प्रसूति एवं स्त्रीरोग विभाग, आपातकालीन सेवा, छोटे-बड़े ऑपरेशन थिएटर, आधुनिक प्रयोगशाला, एक्स-रे और रक्त जांच केंद्र, दवा वितरण केंद्र, मेडिकल रिकॉर्ड कक्ष तथा शवविच्छेदन गृह जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। यहां सभी सेवाएं पूरी तरह नि:शुल्क होंगी।
इस परियोजना के तहत भवन निर्माण पर 16 करोड़ 38 लाख 72 हजार रुपये से अधिक, जबकि विद्युतीकरण कार्य पर 2 करोड़ 15 लाख 70 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। स्थानीय नागरिकों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे बोईसर के स्वास्थ्य ढांचे के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया है।





