बोईसर कला–क्रीडा महोत्सव 2026 का भव्य आगाज़ 5 जनवरी से, 20 हजार से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिल

बोईसर : महाराष्ट्र स्पोर्ट्स एजुकेशन अकैडमी, तारापुर द्वारा आयोजित बोईसर कला–क्रीडा महोत्सव 2026 का आयोजन 5 से 9 जनवरी 2026 के बीच किया जा रहा है। यह महोत्सव बोईसर और पूरे पालघर जिले के लिए कला, संस्कृति और खेल के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आयोजन माना जाता है।
महोत्सव का उद्घाटन समारोह सोमवार, 5 जनवरी को दोपहर 2 बजे बोईसर स्थित डॉन बॉस्को स्कूल के खोदाराम बाग मैदान में संपन्न होगा। उद्घाटन अवसर पर पालघर जिले की जिलाधिकारी डॉ. इंदूराणी जाखड़ तथा जिला पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन के दौरान लेझीम, मल्लखांब, फील्ड डेमो और पिरामिड जैसी आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी।

इस महोत्सव के माध्यम से पालघर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को अपनी कला और खेल प्रतिभा प्रस्तुत करने का एक सशक्त मंच मिलता है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से बोईसर कला–क्रीडा महोत्सव को जिले का एक महत्वपूर्ण उपक्रम माना जाता है। उल्लेखनीय है कि यह महोत्सव अपने 21वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है।


इस वर्ष महोत्सव में 200 से अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है, जिसमें पालघर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से लगभग 20 हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। विभिन्न कला, सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ खुली कबड्डी, खुली वॉलीबॉल और बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताएं मुख्य आकर्षण रहेंगी। इसके अलावा, इस वर्ष पहली बार फाइव-ए-साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है।
महाराष्ट्र स्पोर्ट्स एजुकेशन अकैडमी के अध्यक्ष संजय जे. पाटील और कार्याध्यक्ष डैरेल डिमेलो ने अधिक से अधिक स्कूलों और खिलाड़ियों से इस महोत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने का आवाहन किया है।

Share on:

Leave a Comment