वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र सिंह ठाकुर उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित

पालघर ; पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सकारात्मक और संवेदनशील पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दैनिक भास्कर के लोकप्रिय कॉलम ‘मंडे पॉजिटिव’ को पालघर जिला पत्रकार संघ की ओर से वर्ष 2025 का उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान किया गया। यह सम्मान वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र सिंह ठाकुर को दिया गया।
पालघर में आयोजित गरिमामय समारोह में प्रख्यात पत्रकार, लेखक एवं शोधकर्ता मीना मेनन तथा वरिष्ठ लेखक व मीडिया विशेषज्ञ वेंकट अय्यर के करकमलों से योगेंद्र सिंह ठाकुर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार के लिए एक बकायदा चयन समिति गठित की गई थी, जिसमें मराठी भाषा विभागाध्यक्ष विवेक कुडू (दांडेकर कॉलेज), संध्या सहापुरे और उमेश कवले शामिल थे।

इस अवसर पर सोनोपंत दांडेकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. किरण सावे, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र पाटिल, वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत पाटिल, संघ के सचिव चिटनीस श्याम आटे तथा कोषाध्यक्ष पंकज राऊत सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, लेखक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने कहा कि ‘मंडे पॉजिटिव’ केवल एक साप्ताहिक कॉलम नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव की कहानियों को सामने लाने वाला प्रभावशाली मंच बन चुका है। इस कॉलम के माध्यम से देशभर के अनेक ऐसे आम नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, नई पहल कर समाज में बदलाव लाने वाले युवा और संघर्षशील लोग पाठकों के सामने आए, जिन्हें पहले कोई पहचान या मंच नहीं मिल पाया था।
कार्यक्रम में यह भी कहा गया कि दैनिक भास्कर का ‘मंडे पॉजिटिव’ पाठकों के बीच आशा, प्रेरणा और सकारात्मक सोच का संचार करता है, जो आज की पत्रकारिता की सबसे बड़ी आवश्यकता है।

सम्मान स्वीकार करते हुए योगेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा, “यह पुरस्कार मेरे लिए व्यक्तिगत सम्मान से कहीं अधिक उन सभी सकारात्मक प्रयासों की पहचान है, जो समाज को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रहे हैं। ‘मंडे पॉजिटिव’ की सफलता के पीछे दैनिक भास्कर के संपादक और पूरी संपादकीय टीम का सहयोग, विश्वास और सकारात्मक सोच रही है। यह सम्मान उस पूरी टीम को समर्पित है, जो ऐसी प्रेरणादायी कहानियों को पाठकों तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत रहती है। मंडे पॉजिटिव आगे भी उम्मीद और प्रेरणा की कहानियों को सामने लाता रहेगा।”

इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं और अतिथियों ने दैनिक भास्कर के ‘मंडे पॉजिटिव’ कॉलम की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कॉलम न केवल सकारात्मक खबरों को सामने लाता है, बल्कि समाज में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को पहचान दिलाने का सशक्त माध्यम बन चुका है। वक्ताओं के अनुसार ‘मंडे पॉजिटिव’ ने कई ऐसी प्रेरक कहानियों को पाठकों तक पहुंचाया है, जिन्होंने आम लोगों को कुछ नया और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया है। यह कॉलम आज की पत्रकारिता में सकारात्मक सोच और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रभावशाली उदाहरण है।

Share on:

Leave a Comment