कला और खेल से मिलती है अनुशासन की सीख, और अनुशासन ही जीवन में परिवर्तन लाता है – जिलाधिकारी डॉ. इंदु रानी जाखड़

Headlines18

पालघर के ग्रामीण क्षेत्रों से 20 हजार प्रतिभागी होंगे शामिल

बोईसर कला क्रीड़ा महोत्सव में 200 से अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन

सरकारी स्तर पर कला और खेल महोत्सवों का आयोजन नियमित रूप से होता रहता है, लेकिन किसी सामाजिक संस्था द्वारा इतने व्यापक स्तर पर कला और खेल का मंच तैयार करना गर्व की बात है। ऐसी संस्थाएं न केवल सरकार के प्रयासों में सहभागी बनती हैं, बल्कि समाज के सर्वांगीण विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। यह विचार पालघर जिले की जिलाधिकारी डॉ. इंदु रानी जाखड़ ने महाराष्ट्र स्पोर्ट्स एजुकेशन अकादमी, तारापुर द्वारा आयोजित बोईसर कला क्रीड़ा महोत्सव–2026 के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए।

डॉ. जाखड़ ने कहा कि पहले लोग भूख के कारण मरते थे, लेकिन आज पर्याप्त भोजन उपलब्ध होने के बावजूद लोग अस्वस्थ जीवनशैली के कारण बीमार हो रहे हैं। इसका मुख्य कारण नियमित व्यायाम की आदत का अभाव है। उन्होंने जोर देकर कहा कि व्यायाम और खेलों की आदत बचपन से ही विकसित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कला और खेल के माध्यम से अनुशासन सीखने को मिलता है, और यही अनुशासन व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाता है।

बोईसर कला क्रीड़ा महोत्सव–2026 का आयोजन 5 से 9 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। इस महोत्सव का उद्घाटन सोमवार को दोपहर 2 बजे बोईसर स्थित डॉन बॉस्को स्कूल के खोदाराम बाग मैदान में संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में महाराष्ट्र स्पोर्ट्स एजुकेशन अकादमी, तारापुर के संस्थापक अध्यक्ष संजय जे. पाटील, कार्याध्यक्ष डैरल डिमेलो सहित संस्था के पदाधिकारी और टीम के सदस्य उपस्थित थे। जिलाधिकारी डॉ. इंदु रानी जाखड़ की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

उद्घाटन अवसर पर बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिसे लोगों ने खूब सराहा।

महाराष्ट्र स्पोर्ट्स एजुकेशन अकादमी के अध्यक्ष संजय जे. पाटील ने कहा कि यह महोत्सव पालघर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक बड़ा मंच प्रदान करता है। विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और सांस्कृतिक विकास की दृष्टि से यह आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। बोईसर कला क्रीड़ा महोत्सव पालघर जिले की एक पहचान बन चुका है और वर्ष 2026 में इसका 21वां वर्ष मनाया जा रहा है।

इस वर्ष महोत्सव के अंतर्गत 200 से अधिक कला, सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है, जिसमें पालघर जिले के ग्रामीण इलाकों से लगभग 20 हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। खुली कबड्डी, खुली वॉलीबॉल सहित अन्य प्रतियोगिताएं इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण हैं। इसके साथ ही इस वर्ष पहली बार फाइव-ए-साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है।

इस भव्य महोत्सव का सफल आयोजन महाराष्ट्र स्पोर्ट्स एजुकेशन अकादमी के अध्यक्ष संजय जे. पाटील और कार्याध्यक्ष डैरल डिमेलो की अगुवाई में किया जा रहा है, जो खेल और संस्कृति के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने का सतत प्रयास कर रहे

Share on:

Leave a Comment