पालघर जिले के बोईसर इलाके में ठगों ने एक बुजुर्ग महिला से बड़ी चालाकी से विश्वास जीतकर करीब 3.50 लाख रुपये कीमत के सोने के जेवर ठग कर फुर्र हो गए। यह वारदात यशपद्म बिल्डिंग के पास आईसीआईसीआई बैंक के समीप घटी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 73 वर्षीय हंसी देवी
सिंह रौतेला त्योहार के मद्देनज़र खरीदारी कर वहां पहुंची थीं। इसी दौरान दो अज्ञात युवक उनसे बातचीत में उलझ गए। एक युवक ने खुद को लखनऊ का बताते हुए नौकरी से निकाल दिए जाने की कहानी सुनाई, जबकि दूसरे युवक ने उनकी मदद करने का बहाना बनाकर उन्हें पास की गली में ले गया। बातचीत के दौरान दोनों ने महिला का विश्वास जीतते हुए धोखे से गले की सोने की चैन और हाथों की चार सोने की कंगन “पॉलिश करने” के नाम पर उतरवा लिए। इसके बाद आरोपियों ने सफेद रुमाल में कागज का बंडल बांधकर महिला को थमाया और यह कहकर चलते बने कि उसमें जेवर सुरक्षित रखे हैं।
कुछ देर बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। वृद्धा से लगभग 3.50 लाख रुपये कीमत के जेवर ठगे गए है। बोईसर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और अनजान व्यक्तियों के बहकावे में न आने की अपील की है।






