पालघर
वसई –विरार शहर महानगरपालिका के परिणामों में बहुजन विकास आघाड़ी (बविआ) ने जोरदार जीत हासिल करते हुए स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया है. कुल 115 सीटों में से 71 सीटों पर बहुजन विकास आघाड़ी के उम्मीदवार विजयी हुए, जबकि बीजेपी ने 43 सीटें जीतीं और शिवसेना (शिंदे समूह) को 1 सीट पर संतोष करना पड़ा. बाकी किसी भी पार्टी को कोई सीट नहीं मिली.
इस जीत के साथ वसई–विरार नगर पालिका पर बहुजन विकास आघाड़ी की सत्ता कायम रही. विधायक हितेंद्र ठाकुर ने अपने गढ़ को सफलतापूर्वक बनाए रखते हुए पार्टी की ताकत को एक बार फिर सिद्ध किया है. कई वार्डों में चार के पैनल ने जीत हासिल कर बविआ ने वर्चस्व स्थापित किया.
बहुजन विकास आघाड़ी विजयी वार्ड
वार्ड क्रमांक 1, 3, 4, 6-01, 7, 8, 9, 12, 13, 14, 19, 20, 21-03, 24, 25, 26, 27, 28, 29 (चार के पैनल विजयी) — कुल 71 उम्मीदवार.
बीजेपी विजयी वार्ड
वार्ड क्रमांक 2, 5, 6-03, 10, 11, 15, 16, 17, 18, 21-01, 22, 23 (चार के पैनल विजयी) — कुल 43 उम्मीदवार.
शिवसेना (शिंदे समूह) विजयी वार्ड:
1 सीट






