बोईसर पूर्व के बेटेगांव क्षेत्र में आस्था और भक्ति का संगम एक बार फिर देखने को मिलेगा। पावन भूमि बेटेगांव के टाटा हाऊसिंग में द्वितीय वर्ष श्रीमद् देवी भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक अनुष्ठान के कथा वाचक श्री दुर्गा मंदिर मान के पीठाधीश्वर संत श्री गुरुजी होंगे। आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।

आयोजन की शुरुआत 22 जनवरी 2026 को कलश शोभा यात्रा के साथ होगी। यह शोभायात्रा दोपहर 12:00 बजे बाबा बेलखर नाथ मंदिर, टाटा हाउसिंग, बेटेगांव से प्रारंभ होकर कथा स्थल तक पहुंचेगी। इसके पश्चात 22 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक श्रीमद् देवी भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। कथा के माध्यम से देवी महात्म्य, भक्ति, शक्ति और सनातन संस्कृति के मूल्यों का प्रसार किया जाएगा।
सनातन परिवार बोईसर द्वारा आयोजित इस आयोजन का कथा स्थल टाटा हाउसिंग, क्लब हाउस मे रहेगा.आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।






