बोईसर : अयोध्याधाम में श्रीराम मंदिर स्थापना दिवस के पावन अवसर पर शहर के श्रीराम मंदिर मे हिन्दू जनजागृति संस्था द्वारा धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के पुरुष, महिला पदाधिकारियों के साथ शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का श्रद्धा व भक्ति भाव से पाठ किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य श्रीराम मंदिर स्थापना के ऐतिहासिक क्षण को स्मरण करते हुए समाज में धार्मिक चेतना, एकता एवं सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करना रहा। हनुमान चालीसा पाठ के दौरान वातावरण रामभक्ति और जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा। श्रीराम मंदिर स्थापना को भारत की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक चेतना का ऐतिहासिक अध्याय बताया।
कार्यक्रम के समापन पर संस्था की ओर से सभी उपस्थित सनातनीयों का आभार व्यक्त किया गया तथा समाज में धर्म, संस्कार और राष्ट्रभाव को मजबूत करने हेतु ऐसे आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया गया।






