बोईसर पूर्व के बेटेगांव क्षेत्र स्थित टाटा हाउसिंग परिसर में द्वितीय वर्ष श्रीमद् देवी भागवत कथा का भव्य आयोजन आज से प्रारंभ हुआ। इस पावन धार्मिक अनुष्ठान के कथा वाचक श्री दुर्गा मंदिर मान के पीठाधीश्वर संत श्री गुरुजी हैं।
आयोजन के शुभारंभ अवसर पर आज भव्य कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा बाबा बेलखर नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर टाटा हाउसिंग, रुपरजत पार्क होते हुए कथा स्थल तक पहुँची। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया, जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो उठा।
आयोजकों के अनुसार श्रीमद् देवी भागवत कथा का वाचन आज शाम से 30 जनवरी तक प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जाएगा। कथा के माध्यम से देवी महात्म्य, भक्ति और धर्म के संदेशों का प्रसार किया जाएगा।

इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। आयोजन समिति ने सभी भक्तों से कथा में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।






