बोईसर पूर्व बेटेगांव के रुपरजत पार्क मे स्थित डॉ. जान्हवी पाटिल के ‘स्वरोग्य – प्योर होम्योपैथी, होलिस्टिक वेलनेस, हेयर एवं एस्थेटिक सेंटर’ का भव्य उद्घाटन समारोह सोमवार को उत्साह और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें शहर और आसपास के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र शासन के कैबिनेट मंत्री (वन विभाग) एवं पालघर जिले के पालक मंत्री गणेशजी नाईक रहे। उन्होंने केंद्र के शुभारंभ पर डॉ. जान्हवी पाटिल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आधुनिक जीवनशैली में समग्र स्वास्थ्य के लिए होम्योपैथी और होलिस्टिक उपचार की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पालघर विधायक राजेंद्र गावित,वसई के पूर्व विधायक हितेंद्र ठाकुर,वसई के प्रथम महापौर राजीव पाटिल,बोईसर एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नंदकुमार वर्तक एवं पालघर के पूर्व पशु चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ. जान्हवी पाटिल के दादाजी डॉ. जनार्दन पाटिल उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने ‘स्वरोग्य’ केंद्र की सराहना करते हुए इसे क्षेत्रवासियों के लिए स्वास्थ्य, सौंदर्य और संपूर्ण कल्याण का एक आधुनिक एवं विश्वसनीय केंद्र बताया। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों, शुभचिंतकों और परिवारजनों ने डॉ. जान्हवी पाटिल को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। शुभारम्भ के इस मौक़े पर उपस्थित सभी लोगो का संजय ज. पाटिल ने आभार व्यक्त किया ।






