पालघर : देश मे आम चुनाव है कई सीटों पर मतदान हो चूका है. पालघर लोकसभा क्षेत्र मे 20 मई को मतदान होने वाले है. यहां पर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट से भारती कामड़ी और बहुजन विकास आघाडी से बोईसर विधायक राजेश पाटिल को मैदान मे उतारा है. वही अब तक एनडीए ने अब तक प्रत्याक्षी नहीं उतारा है.
अब तक एनडीए के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं होने को लेकर लोगो मे चर्चा का विषय है. वैसे जानकारी के मुताबिक यह सीट अब तक शिवसेना शिंदे गुट के खाते मे है पर अब तक किसी नाम को लेकर मोहर नहीं लगी है. दबी जुबान मे वर्तमान सांसद राजेंद्र गावित का नाम सामने आ रहा है पर आम जनता का मूड अलग ही नजर आ रहा है. अलग अलग लोगो से जानने की कोशिश की तो सामने आया की जनता वर्तमान सांसद से संतुष्ट नजर नहीं आ रही है.ठाणे कल्याण सीट पर उम्मीदवारों के नाम का एलान होने के बाद तस्वीर साफ हो गईं है की पालघर सीट भाजपा के खाते मे जाएगी.
सूत्रों से यह भी जानकारी सामने आ रही है की एनडीए का प्रत्याक्षी घोषित नहीं करना मतलब कुछ ऐसा होने वाला है जिसकी चर्चा भी नहीं हो रही है, वैसे भाजपा अक्सर चौकाने वाले फैसले लेती है.एक वरिष्ठ नेता ने बताया की भाजपा अपनी कोशिश मे जुटी हुई है की पालघर लोकसभा सीट पर बहुजन विकास आघाडी का प्रत्याक्षी उतारने के बाद यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है जिसको लेकर भाजपा एक जमीन से जुड़े भाजपा के नामचीन नेता या किसी महिला प्रत्याक्षी को मैदान मे उतार सकती है. ज़ब तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं होती तब तक खुलकर किसी का नाम लिखना उचित नहीं होगा.