सोशल मीडिया का आजकल कई लोग दुरुपयोग कर रहे है लोगों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर, उन्हें ब्लैकमेल तक कर रहे है। कुछ ऐसा ही एक मामला पालघर मे सामने आया है। इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर एक लड़की का न्यूड फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी प्रेम सोनी को पालघर जिले की वाड़ा पुलिस ने सिन्नर से गिरफ्तार किया है।
ये है पूरा मामला
आरोपी प्रेम सोनी ने सोशल मीडिया पर किसी और की फोटो लगा कर एक फर्जी आईडी बनाई और लड़की को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। इसके बाद उसने लड़की से दोस्ती कर प्यार भरी बातों में फंसाकर पहले तो उससे उसके सामान्य फोटो और वीडियो मांगे। और जब लड़की उसके प्रेम जाल में पूरी तरह फंस गई तो उसके न्यूड फोटो और वीडियो मांग लिए। न्यूड फोटो मिलते ही युवक अपनी औकात पर आ गया। फोटो विडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। लड़की को जब अपने ठगे जाने का अहसास हुआ तो उसने तत्काल इसकी शिकायत वाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वाड़ा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय किंद्रे ने तत्काल एक टीम बनाकर उसे मामले की जांच के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को नाशिक के सिन्नर से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर ये पता लगाने में जुटी है, कि कही कुछ और लड़कियां तो आरोपी के झांसे में नहीं आई? पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय सावधानी बरतने की सलाह भी दी है।