Palghar | हवा में उड़ती कारें…बाबा ये हाइवे है या मौत का मार्ग,रोंगटे खडे कर देनेवाला है मुंबई-अहमदाबाद हाइवे का हाल

Palghar : आपने देखा होगा सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार कार तेजी से आती है। हवा में उछलती है और फिर तेज रफ्तार से निकल जाती है। दावा किया जा रहा है कि मुंबई-अहमदाबाद हाईवे का यह वीडियो है और यहां से गुजरने वाले अधिकांश वाहनों का यही हाल है। रोड पर अचानक ऊंची रोड है और स्पीड में आने वाली गाड़ियां ऐसे ही हवा में उछलती हैं। इस अप डाउन सड़क मार्ग से कई हादसे भी हो चुके हैं।

हाइवे की स्थिति सुधरने की बजाय और बिगड़ी

मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर पिछले एक साल से कार्य चालू है इस हाइवे पर हो रहे वाइट टॉपिंग से हाइवे की स्थिति सुधरने की बजाय और बिगड़ती नजर आ रही है। कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही लोगों के जान की आफत बन गई है। घोड़बंदर से लेकर तलासरी बॉर्डर तक जगह-जगह आधा-अधूरा कार्य वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। पिछले एक साल में वाइट टॉपिंग (कॉन्क्रीट) कार्य के दौरान दर्जनों लोगों की दुर्घटना मे मौत हो चुकी है.हालांकि वाइट टॉपिंग कार्य करने से पहले यह हाइवे काफी ठीक था, लेकिन अब हाइवे का हाल बहुत ज्यादा खराब हो गया है। जहां-जहां टॉपिंग का कार्य किया गया है, वहां अभी से गड्ढे होने शुरू हो गए हैं जबकि अभी तो काम पूरा होने मे दिल्ली काफ़ी दूर है.

विडिओ के लिए क्लिक करे https://www.instagram.com/reel/DDg2C5CBGPi/?igsh=cGlnaWg1MGM3Zmxo

बता दें कि गुजरात बॉर्डर के तलासरी से लेकर काशीमीरा तक मुंबई-अहमदाबाद हाइवे को 621 करोड़ के बजट का वाइट टॉपिंग से बनाने का कार्य इसी वर्ष फरवरी में एक कंपनी को दिया गया था। बगैर सिस्टम के कार्य शुरू होते ही हाइवे पर गड्ढों व ट्रैफिक जाम से लोग परेशान होने लगे हैं। वाइट टॉपिंग के दौरान जगह-जगह आधा-अधूरा कार्य छोड़ दिया गया है। इसके चलते लोग घंटो तक जाम में फंसे रहते हैं। हाइवे पर जगह-जगह एक लाइन की वाइट टॉपिंग हुई है और दो लाइनें आधी-अधूरी छोड़ दी गई हैं। कई जगह सड़क ऊंची-नीची है, जहां रात के समय अंधेरे में वाहन चालक देख नहीं पाते और हादसे का शिकार हो जाते हैं। ठेकेदार कंपनी ने बिना सिस्टम अपनी मर्जी मुताबिक के हिसाब से कोई इधर की लाइन तो कोई उधर की लाइन जैसी सहूलियत लगी वैसे काम किया है.

परेशान वाहन चालक

पिछले एक साल से हाइवे पर सफर करना एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। खराब सड़क की वजह से घंटो तक जाम लग जाता है। ट्रैफिक जाम से न सिर्फ उनका समय बर्बाद होता है बल्कि वाहन के ईंधन की खपत भी दौगुनी हो रही है.

Share on:

Leave a Comment