पालघर की दहानू तहसील में वाढवन बंदरगाह की आधारशिला पड़ते ही यहां की जमीनें सोना उगल रही है। जिससे अब वाढवन के आस-पास के गांवों में फर्जी दस्तावेज के आधार पर वारिस बनने और संपत्ति हड़पने का भी खेल शुरू हो गया है। ऐसे ही फर्जीवाड़े के एक मामले में पालघर की वानगांव पुलिस ने एक आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। तलाठी सुरेश जाधव ने वानगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है, कि गुंगवाडा निवासी आरोपी मदन गोविंद बारी ने बाडा पोखरण के सर्वे क्रमांक 44/5 में स्थित क्षेत्र जो कि मृतक छोटालाल गोवर्धन आढीया के नाम पर दर्ज है। उस जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार करवाया और छोटालाल गोवर्धन आढीया की जगह छोटालाल गोवर्धन बारी नाम रिकॉर्ड में दर्ज करवा कर फ़र्जीवाड़ा करते हुए खुद ही जमीन का वारिश बन बैठा। वानगांव के सहायक पुलिस निरीक्षक तुषार पाचपूते ने कहा कि मामले की शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है। मामले की जांच जारी है।