महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में हार का सामना करने के बाद, इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (INDIA) से जुड़े पांच उम्मीदवारों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर की हैं। इन याचिकाओं में महायुति के विजयी उम्मीदवारों की जीत को चुनौती दी गई है। याचिकाकर्ताओं में शिवसेना (यूबीटी) के मनोहर कृष्णा माधवी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रशांत सुदाम जगताप, महेश कोठे, नरेश रतन मनेरा और सुनील चंद्रकांत भुसारा शामिल हैं।
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक याचिकाकर्ताओं ने चुनाव प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं, जिनमें डुप्लीकेट वोटिंग, छुपाए गए आपराधिक मामले, संपत्तियों की जानकारी छुपाना, ईवीएम खराबी, रिश्वतखोरी और चुनावी पारदर्शिता की कमी शामिल है।
राकांपा (शरद पवार गुट) के सुनील भुसारा ने भाजपा के हरीशचंद्र भोये की जीत पर सवाल उठाए हैं। भुसारा का आरोप है कि भोये ने रिश्वतखोरी जैसे भ्रष्टाचार के तरीकों का सहारा लिया। साथ ही, फॉर्म 17-सी और सीसीटीवी फुटेज न मुहैया कराकर चुनाव प्रक्रिया को अपारदर्शी बनाया गया। सभी याचिकाएं अधिवक्ता असीम सरोड़े और अजिक्य गायकवाड़ के माध्यम से दायर की गई हैं।