बोईसर | चोर बेखौफ… दशहत मे लोग,रिहायशी इलाके मे ATM पर बोला धावा,25 लाख पर किया हाथ साफ

पालघर : जिले के बोईसर शहर मे रविवार को कुछ अज्ञात लोगों ने एक स्टेट बैंक के एटीएम को तोड़कर उसमें से 25 लाख रुपये से अधिक की नकदी लूट ली। चोरी की यह घटना बोईसर के यशवंत सृष्टि इलाके सुबह लगभग साढ़े तीन बजे हुई।

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक बदमाशों ने एटीएम तोड़ दिया और उसमें से 25 लाख रुपये से अधिक लूटकर फरार हो गए। घटना में कितने लोग शामिल है उसका पता लगाने मे पुलिस जुटी हुई है, मौक़े से मिले सीसीटीवी फुटेज में केवल एक ही व्यक्ति दिखाई दे रहा है।साथ ही आरोपियों ने चोरी से पहले कैमरे पर किसी पदार्थ का छिड़काव भी किया था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और इस संबंध में जांच जारी है। पर रिहायशी क्षेत्र से इस तरह बड़ी वारदात को अंजाम देना पुलिस के लिए चेलेंज बन गया है.

Share on:

Leave a Comment