उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में मनसे के जिला अध्यक्ष समीर मोरे सैकड़ों समर्थकों सहित शिवसेना में शामिल

Headlines18

पालघर जिले में मनसे को बड़ा झटका लगा है। गुरुवार को मनसे के पालघर जिला अध्यक्ष समीर मोरे ठाणे के टेंभी नाका में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पालघर के शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे की मौजूदगी में समर्थकों सहित शिवसेना में शामिल हो गए। इस अवसर पर मनसे के तीस से ज्यादा जिला और तहसील स्तर के पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी शिनसेना का दामन थाम लिया। शिवसेना में शामिल होने के समीर मोरे ने कहा कि वे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की नीतियों से प्रभावित होकर समर्थकों सहित शिनसेना में शामिल हुए है। पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उस पर वे निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री सदैव कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहते है। और पालघर जिले के विकास के लिए कार्य कर रहें है।समीर मोरे ने मनसे पर हमला बोलते हुए कहा कि वहां मनसे नेताओं और कार्यकर्ताओं की आवाज नहीं सुनी जा रही है।

Share on:

Leave a Comment