Palghar | 34 अवैध इमारतों पर बुधवार को चलेगा बुलडोजर, बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेश

पालघर जिले के नालासोपारा की चर्चित 41 अवैध इमारतों का मामला फिर से गरमा गया है। 7 इमारतों पर तोड़क कार्रवाई के बाद अब 34 इमारतों को तोड़ने के लिए मनपा ने वहां के निवासियों को 22 जनवरी तक घर खाली करने का नोटिस दिया है। कार्रवाई के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए 400 पुलिस जवानों को तैनात करने की तैयारी है।
अपने आसियाने को बचाने के लिए मंगलवार को सैंकड़ों लोग नालासोपारा विधायक राजन नाईक के कार्यालय पर पहुंचे और मदद की गुहार लगाई। विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया है कि हम घर बचाने की पूरी कोशिश करेंगे। इस दौरान महिलाएं सिसक-सिसक कर रोने लगीं। शीतकालीन सत्र में नालासोपारा के विधायक राजन नाईक ने यह मुद्दा उठाया और इन इमारतों में रहने वाले गरीबों को बेघर न करने की अपील की। इससे रहवासियों थोड़ी राहत मिली और कुछ दिनों के लिए कार्रवाई पर रोक लगाई गई। दूसरी तरफ कोर्ट ने मनपा से 31 जनवरी तक कार्रवाई करने की रिपोर्ट मांगी है। मनपा अब दुविधा में है। वह भी नहीं चाहती कि इतने लोग बेघर हों, लेकिन कोर्ट के आदेश के चलते दो दिनों से मनपा द्वारा रहवासियों को घर खाली करने का नोटिस दिया जा रहा है।

Share on:

Leave a Comment