बोईसर के पुलिस निरीक्षक शिरीष पवार को सौंपा ज्ञापन
मनसे ने किरायेदारों का सख्ती से वैरीफिकेशन किए जाने की मांग पुलिस से की है। और इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एक अभियान भी चलाने की बात कही है। बोईसर पुलिस निरीक्षक शिरीष पवार को एक ज्ञापन देकर मनसे नेताओं ने कहा है, कि बोईसर और तारापुर औद्योगिक क्षेत्र के आस-पास बड़ी संख्या में अन्य प्रांतों से लोग आकर किराए के घरों में रहते है। लोग घरों में किरायेदार तो रख लेते हैं लेकिन सत्यापन नहीं कराते। इसलिए। किरायेदार का सत्यापन न कराने वाले लोगों पर पुलिस सख्ती करें ताकि अपराध और अपराधियों को शरण मिलने से रोका जा सके। मनसे के उप तालुका अध्यक्ष सत्यम मिश्रा ने कहा कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुस्लिम देश के कोने-कोने में घुसपैठ कर बैठे हुए है। जिले भर में खासकर औद्योगिक क्षेत्रों के आस-पास रहने वाले किरायेदारों का वैरिफिकेशन पुलिस को सख्ती से करना चाहिए। ताकि घुसपैठियों और अपराधियों को पकड़ा जा सके। रेश्मा जगताप,मनसे विभाग अध्यक्ष पवन गुप्ता,मनसे शाखा अध्यक्ष पंकज चौरसिया,शाखा अध्यक्ष भूषण पाटील आदि मौजूद रहें।