अखिल भारतीय जैन दिवाकर मंच, नई दिल्ली एवं श्री हरि नारायण सेवा संस्थान, पालघर (मुंबई, महाराष्ट्र) के तत्वावधान में राष्ट्र संत श्रवण संघीय मंत्री गोरक्षा प्रेमी श्री कमलमुनिजी कमलेश जी और ब्रह्मर्षि योगीराज श्री भारत भूषण भारतेंदु जी महाराज के मार्गदर्शन में विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day) के पावन अवसर पर एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ऐसे कार्य की सराहना करते हुए वरिष्ठ नेता बाबू भाई भवान जी पूर्व उपमहापौर मुंबई ने कहा कि हमें देश के दो योगी और मुनि जी मिलकर को विश्व कल्याण के लिए जो कार्य कर रहे उनको कोटि कोटि नमन और हम सभी को उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर संसार को सुंदर बनाने में योगदान करना चाहिए।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत वन्य जीवों के प्रति करुणा और संरक्षण की भावना को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें पौष्टिक आहार, हरा चारा, फल एवं जल उपलब्ध कराया गया। साथ ही, संगीत चिकित्सा के माध्यम से उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने का प्रयास किया गया। ब्रह्मर्षि योगीराज श्री भारत भूषण भारतेंदु जी महाराज ने विशेष रूप से इस अवसर पर कहा, “प्रकृति और प्राणी मात्र की सेवा ही सच्ची सेवा है। वन्य जीव हमारे पर्यावरण और संतुलन के महत्वपूर्ण अंग हैं। हमें उनकी सुरक्षा और कल्याण के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए।”
कार्यक्रम में विशेष रूप से पशु चिकित्सकों और वन्यजीव विशेषज्ञों ने वन्य जीवों की देखभाल से जुड़ी जानकारी साझा की। इस आयोजन में संत समाज, पर्यावरणविद्, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और वन्यजीव संरक्षण का संकल्प लिया।
योगीराज ने सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे वन्य जीवों के प्रति दया और संवेदना रखें, उनके संरक्षण हेतु कार्य करें और प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीवन जीने की प्रेरणा लें। मुख्य रूप से डॉ निलेश पाटिल पशु चिकित्सक,अर्जुन शितोले ,डॉ पंकज दुबे,ऐड राहुल ठाकरे,श्री राम मणि त्रिपाठी, बाबा निर्मलदास,सनत पाण्डेय ,नितिन मस्कर ,पवन जोशी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।