पालघर जिले के बोईसर शहर में श्री श्याम जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जन्मोत्सव के इस अवसर पर देर रात तक भजन-संकीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालु झूमते रहे। खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव पर भव्य आतिशबाजी की गई. बोईसर के श्री राम मंदिर में शनिवार रात यह आयोजन हुआ। कार्यक्रम परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। बड़ी संख्या में भक्तगण देर रात तक भक्ति में लीन रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ खाटू नरेश की आरती से किया, जिसके बाद श्री श्याम संकीर्तन शुरू हुआ। एक शाम श्याम बाबा के नाम भजन संध्या मे भजन गायक नीरज मिश्रा औऱ रागिनी प्रजापति ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। “तीन बाण के धारी, तीनो बाण चलाओ ना..जैसे भजनों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
शिव प्रताप सेना द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन में दरबार, अलौकिक श्रृंगार और भजन गंगा औऱ महाप्रसाद जैसे कार्यक्रम भी हुए। आयोजन समिति के साथ साथ शहर के लोग बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे। सैकड़ों भक्तों ने भाग लेकर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त किया।






